
बहुउद्देश्यीय को-ऑपरेटिव सोसाइटी जखोली का चुनाव सम्पन्न,भगत शर्मा बने प्रधान
बहुउद्देश्यीय को-ऑपरेटिव सोसाइटी जखोली का चुनाव सम्पन्न,भगत शर्मा बने प्रधान
न्यूज़ लाइव 7 चौपाल : परगणा जखौली की बहुउदेशीय को-ऑपरेटिव सोसाईटी का चुनाव सोसाईटी के निरीक्षक पृत्वी राज चौहान, ननहार के प्रधान मोहन शर्मा झीना, ननाहर पंचायत सोसाईटी के सचिव, धनीराम जस्टा व प्रदीप कुमार की अध्यक्षता मे चुनाव सम्पन हुआ, जिसमे भगत शर्मा को निरविरोध प्रधान बनाया गया,इसके साथ-साथ सुरजीत कलसाईक उप-प्रधान चेतराम शर्मा,जगदीश शर्मा व गोपाल सधाईक को सदस्य मनोनीत किया गया। नव नियुक्त प्रधान भगतराम शर्मा ने परगणा जखौली की समस्त जनता के अतिरिक्त सोसाइटी के सदस्यों का धन्यवाद करते हुऐ कहा के आने वाले समय मे दोनो पंचायतो मे और नऐ राशन के डिप्पो खोले जाएंगे और खाद सेब की दवाईयो सेब की पेटियों के लिए भी सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे।
Video Player
00:00
00:00