♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

24 से 27 जनवरी तक होगा भरानू उत्सव का आयोजन,कब्बडी,वॉलीबॉल के अतिरिक्त ठोडा व रस्साकसी होंगे मुख्य आकर्षण

राजपूत राज त्यागी

न्यूज़ लाइव7 नेरवा : युवा ग्राम विकास खेलकूद एवं सांस्कृतिक सभा शिल्ला – भरानू की एक महत्वपूर्ण बैठक सभा के अध्यक्ष जयलाल हरजेट की अध्यक्षता में 15 जनवरी 2025 को भरानू में संपन्न हुई, जिसमें लगभग 70 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में शिल्ला – भरानू उत्सव 2025 के आयोजन की पूरी रूपरेखा तैयार की गई। सभा ने निर्णय लिया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूर्ण राजत्व दिवस एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर 24 जनवरी से 27 जनवरी तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरानू के प्रांगण में शिल्ला – भरानू उत्सव बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। जिसमें कबड्डी ,वालीबाल, महिला रस्साकस्सी और ठोडा प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। उत्सव के अंतिम दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 24 जनवरी को ठोडा प्रतियोगिता होगी जिसमें 12 टीमें भाग ले सकेगी।यह निर्णय ठोडा खेल प्रेमियों के मनोभाव को मध्य नज़र रखते हुए लिया गया है।25 और 26 जनवरी को कबड्डी, वालीबाल और महिला रस्साकस्सी की प्रतियोगिताएं होगी और 27 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें स्थानीय कलाकारों के अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय कलाकार विनोद रांटा अपनी आवाज का जादू बिखेरने कार्यक्रम में शामिल होंगे और हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध रूद्रा बैंड का संगीत होगा। खेलकूद प्रतियोगिता मे केवल 16 -16 टीमें ही कबड्डी और वॉलीबॉल में भाग ले सकेंगी और यह प्रतियोगिता पंचायत स्तरीय होगी जिसमें हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले की किसी भी पंचायत की टीम भाग ले सकती है और रस्साकशी प्रतियोगिता मैं तहसील चौपाल के किसी भी गांव व पंचायत की महिलाएं भाग ले सकती है। कबड्डी, वालीबाल और ठोडा इन तीनों ही खेलों का प्रवेश शुल्क 3100 होगा और रस्साकस्सी का प्रवेश शुल्क 1100 होगा। इस मर्तबा पुरस्कार राशि में भी बढ़ोतरी की गई है कबड्डी और वॉलीबॉल की विजेता टीमों को 55555 रुपए और उपविजेता टीमों को 25525 नकद पुरस्कार के साथ एक चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की जाएगी और रस्साकस्सी प्रतियोगिता मैं विजेता टीम को 11000 नकद पुरस्कार के साथ एक चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की जाएगी और उपविजेता टीम को ,5100 का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी ठोडा प्रतियोगिता में विजेता टीम को 15555 का नकद पुरस्कार तथा उपविजेता टीम को 7771 का नगद पुरस्कार और ट्रॉफियां प्रदान की जाएगी। सभी खेलों के प्रवेश शुल्क के लिए 10 जनवरी को ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया गया है,अभी तक कब्बड्डी और वालीबॉल की 12-12 टीमें पंजीकृत हो चुकी है और चार-चार स्लाट शेष बचे है। जो भी टीम अपना प्रवेश शुल्क पहले जमा करेगी उसको ही प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकेगा। प्रवेश शुल्क पूरा जमा करना होगा और 20 जनवरी को प्रवेश शुल्क वाला पोर्टल बंद कर दिया जाएगा और 23 जनवरी को सायं 4 बजे ऑनलाइन ड्राज़ डाल दिए जाएंगे और सभी टीमों को उनके मैच और समय से अवगत करवा दिया जाएगा।


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000