
उपमंडल कुपवी की प्रधान बबीता शर्मा ने भाजपा छोड़ थामा कांग्रेस का दामन
शिमला : जिला के सबसे दूरदराज उपमंडल कुपवी की ग्राम पंचायत जुड़ू शिलाल की प्रधान बवीता शर्मा ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन श्री रजनीश किमटा ने शिमला में शिष्टाचार भेंट की। इतना ही नही कांग्रेस पार्टी की नीतियों में विश्वास जताते हुए भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। बबीता शर्मा ने कहा कि श्री रजनीश किमटा आम लोगों से जुड़े नेता हैं तथा कि विकास के लिए हर समय तत्पर रहे है,उनके प्रयासों से चौपाल में हर क्षेत्र का समान विकास हुआ है,यही वजह है कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी तथा रजनीश किमटा के साथ पूर्ण रूप से जुड़ने का निर्णय लिया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस सचिव व चौपाल नगर पंचायत उपाध्यक्ष चंद्र मोहन ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा0 मोहन झरटा व पूर्व बीडीसी चेयरमैन यशपाल तंनाइक आदि मौजूद रहे।