
चौपाल में नेरवा देईया मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त,पांच घायल,चार आईजीएमसी शिमला रैफर
राजपूत राज त्यागी
नेरवा : चौपाल उपमंडल के अंतर्गत नेरूवा- देईया सड़क मार्ग पर दियालडी के पास एक ऑल्टो कार नंबर एचपी08ए 4931 दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। जिस में 5 लोग सवार थे जिनमें से चार को गहरी चोटें आई है।घायलों मे दो पुरूष,एक महिला तथा दो बच्चे शामिल है। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल नेरूवा लाया गया। जहां से चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया। जिन चार घायलों को आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया, उनमें भगत राम(40 वर्ष) पुत्र मस्त राम गांव जोड़ना डाकघर पुलबाहल तहसील चौपाल जिला शिमला, सुरेश कुमार(38 वर्ष) पुत्र सोहन सिंह गांव जोड़ना डाकघर पुलबाहल तहसील चौपाल जिला शिमला, वनिता(30वर्ष) पत्नी सुरेश कुमार पता उपरोक्त, दिव्यांश(13 वर्ष) पुत्र भागमल पता उपरोक्त व प्रियंका(11वर्ष) पुत्री भागमल पता उपरोक्त शामिल है।उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक घायल को प्रशासन की ओर से पांच -पांच हजार रूपए फौरी राहत दी गई है।