उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेरवा में विदाई समारोह का आयोजन,ध्रुव शर्मा मिस्टर फेयरवेल व रितिका शर्मा को मिस फेयरवेल का खिताब
ब्यूरों न्यूज़ लाइव7 नेरवा 18/12/2024 : राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेरवा में आज 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे ध्रुव शर्मा को मिस्टर फेयरवेल व रितिका शर्मा को मिस फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया। जबकि सृष्टि चौहान फर्स्ट रनरअप व तमन्ना ठाकुर को सेकंड रनरअप चुना गया। मिस्टर फेयरवेल में सुजल चौहान फर्स्ट रनरअप व अंशुल को सेकंड रनरअप चुना गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य केवल राम चौहान ने छात्रों को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाइयां दी।