निराशाजनक रहा मुख्यमंत्री का कुपवी दौरा, विधायक बलवीर वर्मा ने जड़े आरोप
ब्यूरों न्यूज़ लाइव7 14/12/2024 चौपाल : प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता व चौपाल के विधायक बलवीर सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुपवी दौरे को निराशाजनक दौरा करार दिया। उन्होंने कहा कि जिला शिमला की दूर दराज व पिछडे क्षेत्र कुपवी में लोग उम्मीद लगा कर बैठे थे कि मुख्यमंत्री उनकी मांगों को पूरा करेंगे,लेकिन क्षेत्रवासियों की मांगों को पूरा करने तो दूर की बात, उल्टा जो पूर्व सरकार ने संस्थान खोले थे उसे भी बंद करने की कवायद शुरू कर दी। राजकीय महाविद्यालय कुपवी में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों का शिमला व सोलन में पढ़ाई का खर्चा सरकार द्वारा उठाने से यह बात स्पष्ट हो गई है कि मुख्यमंत्री कुपवी कॉलेज को बंद करने जा रहे है। कुपवी क्षेत्र की भोली-भाली जनता को प्रदेश के मुखिया कॉलेज बंद कर बड़ा तोहफा दे रहे है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सत्ता संभालते ही चौपाल के नेरवा में पीडब्ल्यूडी डिवीजन,सरैन में सब-डिवीजन सहित 22 संस्थान बंद कर लोगों के साथ धोखा किया है। इसके अतिरिक्त चौपाल और कुपवी के कॉलेज भवन की स्वीकृत राशि को कहीं और शिफ्ट कर दिया। सरकार का जो भी मंत्री चौपाल आता है यहां से पैसो को अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए शिफ्ट कर देते है।
जब भी कोई मुख्यमंत्री किसी क्षेत्र के दौरे पर आते है तो वहां विकास की झड़ी लग जाती है। लोग को एक उम्मीद होती है कि उनको अनेको सौगाते मिलेंगी,लेकिन वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री के दौरे से लोगों को डर रहता है कि अब वे कौन सा कार्यालय बंद कर दें। इतना ही नही मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए विधायक वर्मा ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र की जितनी योजनाओं का उन्होंने लोकार्पण किया है, वे सभी भाजपा कार्यकाल में बनी है। कार्य पूर्व सरकार ने किए है,मुख्यमंत्री तो सिर्फ रिब्बन काटने आए है। चौपाल में विकास भाजपा सरकार ने किया है। कांग्रेस ने तो केवल मात्र झूठी घोषणाएं की है। 10 माह पूर्व नेरवा दौरे के दौरान आधा दर्जन से अधिक घोषणाएं मुख्यमंत्री ने की थी, जिन मे से एक भी पूरी नही हुई है। उधर विधायक बलवीर सिंह वर्मा ने कुपवी क्षेत्र के सभी अभिभावकों से अपील की है कि अपने बच्चों का दाखिला कुपवी कॉलेज में करवाएं, ताकि कॉलेज बंद न हो।