गांव में छुपी प्रतिभा को उभारने में मिल का पत्थर साबित होगा प्रेस क्लब चौपाल का “उमंग” कार्यक्रम
राजपूत राज त्यागी
चौपाल 22/09/2024 : प्रेस क्लब चौपाल द्वारा 22-33 व 24 अक्टूबर को नेरवा के राजकीय महाविद्यालय परिसर में उमंग नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें “मिस चौपाल” मिस्टर चौपाल” चौपाल की ताल” चौपाल की आवाज” व लोकनृत्य” जैसे टैलेंट हंट का मेगा शो होना है। इस कार्यक्रम से चौपाल के दूरदराज गांव में छुपी प्रतिभाओं को सामने आने के लिए एक मंच मिलेगा। उपरोक्त प्रतिस्पर्धाओं में पहला,दूसरा व तीसरा स्थान लेने वाले प्रतिभागियों को नगद धनराशि के साथ चमचमाती ट्रॉफी दी जाएगी। यह जानकारी क्लब के पूर्व अध्यक्ष गिरीश ठाकुर ने दी। राजनीति से कोसो दूर इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में चौपाल के विधायक बलवीर सिंह वर्मा, कांग्रेस नेता व हिमाचल कांग्रेस कमेटी महामंत्री रजनीश किमटा,पूर्व विधायक डा0 सुभाष चंद मंगलेट, चौपाल नगर पंचायत उपाध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस सचिव चंद्रमोहन ठाकुर, युवा कांग्रेस नेता सुरेंद्र शर्मा, भाजपा नेता शशिदत शर्मा, अमित सिंह चौहान आदि शामिल होंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में व्यापार मंडल नेरवा, नगर पंचायत नेरवा तथा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ साथ नेरवा फ्रेंड्स स्पोर्ट्स एवं कल्चरल क्लब ने विशेष सहयोग का आहवान किया है। इसके अतिरिक्त चौपाल,नेरवा व कुपवी क्षेत्र के तमाम चुने हुए जन प्रतिनिधियों ने सहयोग का आश्वासन दिया है। नेरवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव भिखटा ने कहा कि प्रेस क्लब के बैनर तले हो रहे इस कार्यक्रम से दूरदराज के क्षेत्रों में छुपी प्रतिभा को आगे आने के लिए एक मंच मिलेगा, प्रेस क्लब की यह एक सराहनीय पहल है।
क्लब के अध्यक्ष दीपक सूद व मुख्य सलाहकार कमल शर्मा ने “न्यूज़ लाइव7” से हुई विशेष बातचीत में कहा कि प्रेस क्लब द्वारा यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाएगा। वर्ष- 2025 में इस टैलेंट हंट शो को चौपाल में आयोजित किया जाना है। उधर भूषण जैवेलर्स सोलन के ओनर विनय भूषण व ए-क्लास गवर्नमेंट कॉन्ट्रैक्टर सीता राम ठाकुर, ए-क्लास गवर्नमेंट कॉन्ट्रैक्टर उतेज राठौर ने इसे क्लब की सराहनीय पहल करार दिया और तमाम लोगों से अपील की है कि कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं।