
शिमला के जुब्बल में बस दुर्घटनाग्रस्त, चालक, परिचालक सहित चार की मौत, तीन घायल
ब्यूरों न्यूज़ लाइव7 रोहड़ू : जिला शिमला के जुब्बल में आज सुबह हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई,जिसमें कुल सात लोग सवार थे, इन मे से चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल बताए जा रहे हैं, घायलों में भी एक की हालत गंभीर है। घायलों को उपचार के लिए रोहडू अस्पताल ले जाया गया पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई। हादसे के समय चालक परिचालक समेत बस में कुल सात लोग सवार थे। इनमें बस चालक कर्मदास निवासी कुड्डू, परिचालक राकेश कुमार निवासी बिलासपुर बिरमा देवी पत्नी अमर सिंह निवासी धांसर और धनशाह नेपाल की मौत हुई है। जबकि जयेंद्र सिंह रांगटा,दीपिका पुत्री संजय ठाकुर निवासी गिलटाड़ी और हस्त बहादुर घायल हुए हैं।
उधर एसडीएम जुब्बल राजीव संख्यान ने जानकारी देते हुए कहा कि हादसा सुबह 7:10 के करीब हुआ उन्होंने बताया कि बस में चालक और परिचालक सहित कुल सात लोग सवार थे। इनमें से चार की मौत हो गई है, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल है। घायलों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें आईजीएमसी शिमला रैफर करना पड़ सकता है। बताया जा रहा कि यह बस गिलटाड़ी से सावरिया लेने जा रही थी। वापसी में इस बस में रोजाना 45 से 50 सवारियां होती है ऐसे में यदि यह हादसा वापसी में आते समय होता तो भारी जानी नुकसान हो सकता था। बस कुड्डू से बामुश्किल 3 किलोमीटर आगे पहुंचने के बाद चौरी कैंची में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस पहाड़ी के ऊपर वाली सड़क से गिरने के बाद निचली सड़क पर रुकी जहां आधे से ज्यादा हिस्सा हवा में बाहर लटक गया। यदि यहां से बस खाई में गिरी होती तो हादसा और भी भीषण हो सकता था। स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्रवासियों और पुलिस की मदद से घायलों को रोहड़ू अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों का भी कुछ देर में रोहडू अस्पताल में पोस्टमार्टम कर दिया जाएगा। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
दुखद सड़क हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ठा0 सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री व एचआरटीसी मंत्री मुकेश अग्निहोत्री, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर,विधायक मोहनलाल बरागटा व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता चेतन बरागटा ने शोक व्यक्त किया है।