♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

विकास खण्ड चौपाल शिखर की ओर,जिला शिमला मे मनरेगा मे प्रथम स्थान,आपदा मे स्वीकृत हुए 378 मकान 

ब्यूरों न्यूज़ लाइव7 चौपाल 22/02/2024 :सफलता के लिए आवश्यक नहीं है कि सब कुछ आसान हो, बस आपका दृढ़ इरादा होना चाहिए।यह पंक्ति विकास खण्ड चौपाल के विवेकशील,उर्जावांन अधिकारी विनीत ठाकुर पर सटीक बैठती हैं जिनके कुशल मार्गदर्शन मे चौपाल विकास खण्ड भौगोलिक दृष्टि से बहुत बढ़ा व विस्तृत विकास खंड होने के साथ लगातार जिला मे बेहतरीन प्रगति रिपोर्ट के साथ अग्रसर है ! वितीय वर्ष 2023-24 मे आपदा के समय मे प्रधान मन्त्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जुलाई और अगस्त मे 378 आपदा पीड़ित परिवारों आवास स्वीकृत करवा कर प्रथम किश्त सीधे लाभार्थी के खातों मे डाल दी गयी ! मनरेगा के तहत इस वितीय वर्ष मे आपदा के समय मे चौपाल जिला शिमला मे महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी योजना के तहत 5 लाख 19 हजार 9 सो 29(519629) कार्य दिवस अर्जन करते हुए पहले स्थान पर और दूसरे स्थान पर रामपुर ब्लॉक 4,46,549, तीसरे स्थान पर 3,71296 के साथ चौहारा, और चौथे स्थान पर 303913 ठियोग 260188 बसंतपुर,रोहडू 254487, जुब्बल 205447,ननखडी 190160 टूटू 183380, मशोबरा 180108 , नारकंडा 138832, कुपवी 97221, कोटखाई 87350 ! मनरेगा के तहत वितीय वर्ष 2023-24 मे 17 करोड़ 50 लाख रुपये व्यय के साथ जिला शिमला मे विकास खण्ड चौपाल प्रथम पंक्ति मे खडा करके दिखाया हैं, 100% राशी मनरेगा के तहत PFMS के माध्यम से और DBT डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर के तहत हस्तांतरित किया गया,602 मजदूरों को 100 दिनों का रोजगार दिया! इसके अतिरिक्त स्वच्छ भारत मिशन के तहत 309 व्यक्तिगत शौचालय व 43 स्वच्छ कम्युनिटी स्वछता काम्प्लेक्स तैयार किये इसके साथ कूड़ा करकट व गारवेज कलेक्शन के लिए एक plastic waste Management Unit के साथ 40 सॉलिड लिक्विड मैनेजमेंट यूनिट के साथ 1 कूड़ा सयंत्र Segregation Shed तैयार कर के चौपाल विकास खण्ड में अनूठी पहल अमल में लाई हैं !इसके अतिरिक्त चौपाल में ब्लॉक की NRLM के तहत CLF व स्वंम सहायता समूहों की महिलाओं को समूहों के लेखा जोखा रखने के लिए हिमाचल प्रदेश पंचायतीराज अध्य्यन केंद्र मशोबरा करेगनेनो से विकास खण्ड चौपाल की एक्टिव NRLM महिलाओं को प्रशिक्षित करवा कर महिला सशक्तिकरण के लिए अहम कदम उठाया हैं ! मनरेगा के तहत NRLM की महिलाओं की समस्याओं को देखते हुए पहले चरण में 4 SHG भवन का कार्य ग्राम पंचायत बिजमल,खदर, पोलिया, थरोच स्वीकृत करवा कर कार्य शरू हो चुका हैं !उपलब्धि का वर्ष 2023-24 मनरेगा मे 22 करोड़ 58 लाख 86 हज़ार की राशि के लगभग 2178कार्य स्वीकृत, मनरेगा मे 48 ग्राम पंचायतों मे से 25 पंचायतों मे 10 हज़ार से अधिक मानव दिवस अर्जित कर हिमाचल मे पहला ब्लॉक, आपदा के समय मे प्रति परिवार एक लाख रुपये के हिसाब 1600 सुरक्षा दीवारें ,400 गौशाला और भूमि सुधार स्वीकृत करवाये गए, 15 वां वित्त मे जिला शिमला मे लगभग 4 करोड़ रुपये खर्च करने वाला पहला ब्लॉक।

दबंग, मेहनती व फील्ड कर्मचारीयों से टाईम बॉउंड मेनर् से कार्य करवाने की क्षमता रखने वाले विकास खण्ड अधिकारी विनीत ठाकुर के अथक प्रयासों से तहसील नरेवा 28 पंचायतों के केंद्र बिंदु और 5 हजार से ज्यादा शिक्षार्थियों की सुविधा के लिए,जैसा की संस्कृत मे एक पंक्ति, व्यये कृत वर्धत एव नित्यं विद्या धनम सर्वधनप्रधानम। अर्थात विद्या धन श्रेष्ठ धन है, जिसे कोई चुरा नही सकता,, हिमाचल प्रदेश मे सबसे कम समय मे मात्र 5 दिन मे “चुडेश्वर पुस्तकालय” ग्राम पंचायत चन्दलोग नेरवा मे निर्मित करके ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षार्थियों को पुस्तकालय की सुविधा व शिक्षा के क्षेत्र मे अलख जगाने का प्रयास किया है! चौपाल विकास खंड को बुलंदियों को शिखर पर ले जाने  का श्रेय विनीत ठाकुर की संगठित टीम को जाता हैं।


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000