ऑफिशल चीफ डेमिशन के रूप में मध्यप्रदेश में सेवाएं देगें एडीपीओ सोहन कल्याण
ब्यूरों न्यूज़ लाइव 7 शिमला(5 जून) : चौपाल उपमंडल की तहसील नेरवा से सबंध रखने वाले एडीपीओ शिमला सोहन कल्याण एसजीएफआई के अंतर्गत होने वाली 66वीं अंडर-19 वॉलीबॉल प्रतिस्पर्धा में ऑफिशल चीफ डेमिशन के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। बता दें कि 6 जून से 13 जून तक मध्यप्रदेश में होने जा रही 66वीं अंडर-19 नेशनल SGFI बॉयज एंड गर्ल्स वॉलीबॉल एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग,आदि खेल प्रतियोगिताओं में एडीपीओ सोहन कल्याण बतौर चीफ डेमिशन अधिकारी के रूप में राष्ट्रीय खेलों में अपनी सेवाएं देते नजर आएंगे। बता दें कि सोहन कल्याण स्वं भी वॉलीबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके है। सोहन कल्याण वॉलीबॉल के उम्दा खिलाड़ी होने के साथ साथ अनुशासन प्रिय शारीरिक शिक्षक के रूप में जाने जाते है। गौर रहे कि सोहन कल्याण राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेरवा, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रुस्लाह, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरैन, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय केदी आदि में भी डीपीई के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके है। वे मूलतः तहसील नेरवा के परगना खुंद नेवल के चइंजन सबंध रखते है।
उधर अंडर-19 नेशनल गेम्स में हिमाचल से कुल 370 खिलाड़ी भाग लेंगे। जानकारी के अनुसार दिल्ली में होने वाली नेशनल गेम्स में बॉयज कब्बडी के कोच वरिष्ठ शारिरिक शिक्षक जगदीश सूरी व गर्ल्स कब्बडी में शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र तोमर को कोच नियुक्त किया गया है। एसजीएफआई के द्वारा करवाई जा रही नेशनल गेम्स में हिमाचल एजुकेशन डायरेक्टर व एसजीएफआई के राष्ट्रीय सचिव डा0 अमरजीत जो स्वं भी बैडमिंटन के खिलाड़ी रह चुके है तथा एडीपीओ हेडक्वॉर्टर संतोष चौहान का भी सहयोग मिल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली व मध्यप्रदेश में होने वाली नेशनल गेम्स में वॉलीबॉल में नौशीन भीमटा व दूरदराज क्षेत्र किरन की छात्रा योगा में अपना दमखम दिखाएगी।