चौपाल के रेवलपुल में कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
ब्यूरों न्यूज़ लाइव 7 चौपाल : बुधवार देर रात्री उप मंडल चौपाल के अंतर्गत रेवलपुल के समीप खैल के पास एक ब्लेनो गाड़ी नंबर HP08A-4242 सड़क से सीधी नीचे लगभग 100 मीटर नीचे जा गिरी ।
गाड़ी में एक व्यक्ति सवार था जिसकी मौका पर ही मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान अनिल कुमार उर्फ संजू सदामटा पुत्र ज्ञान सिंह गांव दोग (रेवलपुल) डाकघर व ग्राम पंचायत मकडोग तहसील चौपाल जिला शिमला के रूप में हुई है। जिसकी उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है। जानकारी अनुसार अनिल कुमार अपने घर दोग से चंजालपुल व झिकनीपुल की और जा रहा था । घर से लगभग दो किलोमीटर दूर गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी । गाड़ी दुर्घटना के कारण की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है । चौपाल पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही की जा रही है ।