
चौपाल नेरवा मार्ग पर खगना में शीटना के पास कार दुर्घटनाग्रस्त युवक की मौत
भारतीय सेना मे तैनात था युवक,शिमला से जा रहा था नेरवा खगना के पास बना काल का ग्रास
व्यूरों न्यूज़ लाइव 7 चौपाल : शिमला नेरवा मुख्य मार्ग पर चौपाल से 12 किलोमीटर दूर शीटना(खगना) के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम 5 बजे एच0पी 08ए 3078 न0 कार शिमला से नेरवा की ओर जा रही थी कि खगना के शीटना नामक स्थान पर चालक के अचानक नियंत्रण खो जाने के कारण पहाड़ी से लुढ़कती हुई लगभग साढ़े तीन सौ फ़ीट नीचे नाले में जा गिरी और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें खाई से बाहर निकाल कर सिविल अस्पताल चौपाल ले जाया गया, लेकिन उनकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते मे मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेंद्र सिंह पुत्र श्याम सिंह गांव मिंडा ग्राम पंचायत मिंडोचली के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजेंद्र सिंह भारतीय सेना में तैनात थे। उधर हादसे की सूचना मिलते ही चौपाल से पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।