♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

नेरवा के भरानू में बैठक का आयोजन, 25 जनवरी से 28 जनवरी तक होगा भरानू उत्सव

नेरवा के भरानू में बैठक का आयोजन, 25 जनवरी से 28 जनवरी तक होगा भरानू उत्सव

व्यूरों न्यूज़ लाइव 7 नेरवा : युवा ग्राम विकास
खेलकूद एवं सांस्कृतिक सभा शिल्ला भरानू की एक साधारण बैठक सभा के अध्यक्ष  जय लाल हरजेट की अध्यक्षता में 15/12/2022 को भरानू में आयोजित हुई। जिसमें सभा के सभी पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों तथा अन्य सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में भरानू उत्सव के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि गत वर्षों कि भांति इस वर्ष भी पूर्ण राजत्व दिवस व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर 25 जनवरी 2023 से 28 जनवरी 2023 तक भरानू उत्सव का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में  25 से 27 जनवरी तक कब्बड्डी और वालीबाल प्रतियोगिता पंचायत स्तर पर आयोजित की जाएगी। जबकि 28 जनवरी को दर्शकों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें  प्रदेश के मशहूर कलाकार भाग लेंगे। बता दें कि कब्बडी और वॉलीबॉल प्रतिस्पर्धाओं में विजेता को 51000/- (इक्यावन हजार रुपए) का नकद पुरस्कार तथा चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की जाएगी, जबकि उप विजेता तथा श्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी आकर्षक पुरस्कारों से नवाजा जाएगा,  जिसका फैसला आगामी बैठक में लिया जाएगा। इतना ही नही महिलाओं के आकर्षण के लिए रस्साकस्सी प्रतियोगिता का आयोजन भी प्रस्तावित है इस बारे में  आगामी बैठक में चर्चा की जाएगी। उधर कोरोना काल में भरानू उत्सव का आयोजन नहीं हो पाया था जिसके चलते इस वर्ष स्थानीय लोगों में भरानू उत्सव को लेकर खासा उत्साह है और उत्सव के सफल आयोजन के लिए लोग अपना भरपूर सहयोग देने के लिए वचनबद्ध है।भरानू उत्सव न केवल शिल्ला भरानू का ही उत्सव है बल्कि यह पूरे इलाका दषों का उत्सव है। इस आयोजन में हमें सभी इलाका वासियों का सहयोग मिलता है और वांछित भी रहता है। क्लब के अध्यक्ष जय लाल हरजेट ने जानकारी देते हुए कहा कि सभा की आगामी बैठक 5 जनवरी 2022 को भरानू में आयोजित की जाएगी जिसमें आयोजन को लेकर पूरी रूपरेखा तैयार की जाएगी। आयोजक समिति ने आह्वान किया है कि सभा का कोई भी सदस्य व इलाका दशशौ का कोई भी शख्स तथा अन्य कोई भी प्रायोजक अपनी ऐच्छिक निधि और स्वेच्छा से किसी भी तरह की स्पोंसरशिप  या प्रायोजित करना चाहे तो वे सभा के अध्यक्ष  जय लाल हरजेट के दूरभाष संख्या 9816342035 और सभा के महासचिव सन्तोष बधाईक के दूरभाष संख्या 9816135998 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000