
हिमालयन पब्लिक स्कूल नेरवा में पीटीए का गठन, बी0डी शर्मा को अध्यक्ष की कमान
हिमालयन पब्लिक स्कूल नेरवा में पीटीए का गठन, बी0डी शर्मा को अध्यक्ष की कमान
व्यूरों न्यूज़ लाइव 7 नेरवा : हिमालयन पब्लिक स्कूल नेरवा में सोमवार को विद्यालय उपकारी विरेंद्र चौहान और प्रधानाचार्य दिनेश रंटा की अध्यक्षता में अभिभावकों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें 170 से अधिक अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस मौके पर जहां विद्यालय की अनेकों गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई, वहीं शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए नई पीटीए का गठन किया गया।
इसमे भवानी दत्त शर्मा को सर्वसम्मति से पीटीए अध्य्क्ष, सुनीता श्याम व लोकिंद्र चौहान को उपाध्यक्ष, संतोष शर्मा को महासचिव, सुरेंद्र सिंह सह-सचिव, नरेश पोटन को कोषाध्यक्ष, प्रीतम दत्त शर्मा व भगतराम को मुख्य सलाहकार मनोनित किया गया। इस के अतिरिक्त स्कूल प्रबंधन समिति में गीता शर्मा, अनुराधा झगटा, हसीना प्रोलटा, वेदना अमरेट, दीपमाला शर्मा, मेलाराम व होमिंद्र पोटन को सदस्य कार्यकारिणी बनाया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि स्कूल, विशेष रूप से छात्रों के हितों की रक्षा के लिए वे प्रयासरत रहेंगे।