
शराब बिक्री में लगाए वन विभाग के कर्मचारियों ने जताया रोष
ब्यूरों न्यूज़ लाइव7 शिमला 6/05/2025 : मल्टी टास्क वर्करों के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने भी सरकार व विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। फॉरेस्ट कॉर्पोरेशन के कर्मचारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि 30 अप्रैल को चौपाल से सावडा के लिए 24 कर्मचारियों का तबादला कर दिया। चौपाल से सावड़ा के लिए ट्रांसफर किए गए कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें किसी भी तरह के लिखित आदेश नही दिए गए है। उन्होंने कहा कि डीएम चौपाल द्वारा फ़ोन से सूचित किया कि उन्हें सावड़ा ट्रांसफर किया गया है। और सभी 1 मई को अपनी जॉइनिंग करें वर्ना उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा। उधर डीएम सावड़ा ने इन्हें सीधे शराब के ठेके में जाने के आदेश दिए। इन कर्मचारियों का कहना है कि हम सभी के पास खाने और सोने की कोई व्यवस्था नही थी। लिहाजा हमे रात को ठेके में पेटी के पास सोना पड़ा और जब हम सभी कर्मचारियों ने डीएम सावड़ा से निवेदन किया कि आप हमें खाने सोने की व्यवस्था प्रदान करें तो उन्होंने कहा कि आप सीएम साब से बात करें और डायरेक्टर के आदेश है कि उन्हें कोई छुट्टी नहीं दी जाए।
उधर वन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों का कहना है कि यह कैसा व्यवस्था परिवर्तन है जिन लोगों को वनों की रक्षा के लिए तैनात किया गया था वे शराब बेच रहे है। सभी कर्मचारियों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें वापिस उनकी डियूटी पर तैनाती दी जाए।