सरस्वती कंप्यूटर सेंटर नेरवा (चौपाल) को कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत किया अधिकृत
ब्यूरों न्यूज़ लाइव 7 शिमला 24/01/2025 : उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहाँ कौशल विकास भत्ता योजना से सम्बंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत सरस्वती कंप्यूटर सेंटर चौपाल को अधिकृत किया गया। उन्होंने कहा कि इस कंप्यूटर सेंटर में 160 छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करने की अनुमति दी गयी है जिसमे 03 कोर्स के माध्यम से छात्र प्रशिक्षण ले सकेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि जिला शिमला में योजना के अंतर्गत 41 केंद्रों को अनुमोदित किया गया है जहाँ पर छात्र विभिन्न कोर्स के माध्यम से अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे है। उन्होंने कहा कि इन शिक्षण संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है यदि कोई भी संस्थान नियमों के विरुद्ध कार्य कर रहा है तो कार्यवाही अमल में लाई जाए।
इस संदर्भ में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी शिक्षण संस्थानों में औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।
बैठक का संचालन क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी सीमा गुप्ता ने किया। इस मौके अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।