नेरवा महाविद्यालय के छात्र सुशील कारालटा ने UGC NET परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम किया रोशन
ब्यूरों न्यूज़ लाइव7 नेरवा 19/10/2024: राजकीय महाविद्यालय नेरवा के MA राजनीति विज्ञान के 3rd सेमेस्टर के छात्र सुशील कारालटा ने अपने पहले ही प्रयास में UGC NET जून 2024 की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय और पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। सुशील, जो गाँव भरानु, तहसील नेरवा के निवासी हैं, अत्यंत गरीब किसान परिवार से संबंध रखते हैं। उनके माता-पिता, दोनों किसान हैं, जिन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद अपने बेटे को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। राजनीति विज्ञान जैसे चुनौतीपूर्ण विषय में इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को प्राप्त करना सुशील की कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और अनुशासन का परिणाम है। कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण से यह सफलता हासिल की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हरबंस लाल शर्मा ने सुशील की इस उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा, “सुशील की सफलता हमारे महाविद्यालय के लिए गौरव का क्षण है और यह अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।”
इस अवसर पर राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर नरेंद्र नेगी जी ने भी सुशील को बधाई देते हुए कहा, “सुशील ने जिस समर्पण और मेहनत से यह उपलब्धि हासिल की है, वह काबिल-ए-तारीफ है। वह अपने साथियों के लिए एक आदर्श बन गए हैं। उनकी मेहनत और अनुशासन ने उन्हें यह सफलता दिलाई है। सुशील ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और विशेष रूप से प्रोफेसर नरेंद्र नेगी जी के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा, “मेरे शिक्षकों ने मुझे हर कदम पर सही दिशा दी और मेरे माता-पिता ने मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।”
सुशील की इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है, और यह उपलब्धि निश्चित रूप से अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।