नेरवा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन घायल,एक की हालत गंभीर
ब्यूरों न्यूज़ लाइव7 : उपमंडल चौपाल की तहसील नेरवा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए,जिनमे एक को गहरी चोटे आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह 8 बजे नेरवा सीविल अस्पताल सड़क मार्ग पर एक इग्निस कार एचपी-085851दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमे नेरवा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत भरानू के कोटी गांववासी संतोष बगाइक(46 वर्ष) और उनके पुत्र आर्यवर्दन(16) सवार थे, दोनों को हल्की चोटें आई है। बताया जा रहा है कि यह सड़क हादसा ब्रेक न लगने के कारण हुआ है।
उधर एक अन्य हादसा चौपाल उपमंडल के भरानू में पेश आया है। जानकारी के अनुसार उपमंडल के भरानू में एक बोलेरो कैंपर जिसकी संख्या एचपी08ए-2808 क्रेशर से रोड़ी लेकर नेरवा की ओर जा रही थी कि अचानक चालक के नियंत्रण खो जाने से लगभग सौ मीटर नीचे नदी में जा गिरी,सड़क हादसे में पंकज कुमार पुत्र दुर्गा सिंह गांव नकौड़ापुल तहसील चौपाल को काफी चोटे आई है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया, जहां पर चिकित्सको ने प्रथम उपचार देने के बाद आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया।