चौपाल के देवत में कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक को हल्की चोटें
चौपाल के देवत में कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक को हल्की चोटें
व्यूरो न्यूज़ लाइव 7 चौपाल: उपमंडल कार्यालय चौपाल से 15 किलोमीटर दूर शंठा-देवत-कुम्बड़ा मार्ग पर बाहलधार गांव के पास शनिवार दोपहर बाद करीब 1 बजे एक कार संख्या एचपी 08ए -4362 दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जानकारी अनुसार यह कार चौपाल से देवत की ओर जा रही थी कि बाहलधार नामक स्थान पर गाडी को पास देते समय सड़क से बाहर 100 मीटर नीचे बगीचे में जा गिरी। गाड़ी में चालक श्याम लाल, गांव चौकिया, ग्राम पंचायत चांजू-चौपाल अकेले सवार थे।सड़क दुर्घटना में उन्हें हल्की चोटें आई है और वह सुरक्षित है। डीएसपी चौपाल राजकुमार ने दुर्घटना की पुष्टि की है।