पुलबाहल में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त चालक की मौतI
पुलबाहल में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त चालक की मौत
विजेंद्र चौहान
पुलबाहल/चौपाल 19/03/2022 : शुक्रवार रात्रि पुलबाहल क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक अन्य व्यक्ति की जान चली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एलपी ट्रक नं0 एचपी 69 – 4045 बिलासपुर बग्गी से सीमेंट लेकर पुलबाहल की ओर आ रहा था कि पुलबहाल बाजार से एक किलो मीटर पहले डोगरा कैंची के पास यह ट्रक हादसे का शिकार हो गया। स्थानीय लोगों ने शनिवार सुबह ट्रक को गिरा हुआ देखा और मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को भी इसकी जानकारी दी। बीती रात हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई,पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला व अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चौपाल लाया गया। पुलिस प्रशासन व स्थानीय लोग हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए थे। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है वहां पर पहले भी कई हादसे हो चुके है,लेकिन बावजूद इसके अभी तक लोक निर्माण विभाग ने न तो उस स्थान को चौड़ा किया है और न ही वहां पर कोई क्रैश बैरियर लगाए है, जिसके चलते यहां पर निरंतर हादसे होते रहते है।
उधर फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, पुलबाहल क्षेत्र में दो दिन के भीतर यह लगातार दूसरा हादसा है।