चौपाल के दो युवक चरस के साथ गिरफ्तार
चौपाल के दो युवक चरस के साथ गिरफ्तार
व्यूरो न्यूज़ लाइव 7 पांवटा : निर्वाचन क्षेत्र के कुपवी के दो युवक चरस के साथ गिरफ्तार किए गए । प्रदेश की पुलिस नशा तस्करों पर लगाम कसने का भरसक प्रयास कर रही है, बावजूद इसके नशा तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं । इसी के चलते ताजा जानकारी के अनुसार जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब में पुलिस ने दो युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया और पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी मिली है कि पुलिस थाना पांवटा साहिब टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कार न HP08C-0133 में दो व्यक्ति सवार है जिनके पास चरस है। उक्त विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने विश्वकर्मा चौक पर नाके के दौरान चौक की तरफ से आ रही कार नम्बर( HP08C-0133) को जांच के लिए रोका।
कार के चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बलंवत मेगटा पुत्र छज्जू राम जबकि साथ सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मेघराम पुत्र शीश राम निवासी धार चानना, चौपाल जिला शिमला बतलाया।
तलाशी के दौरान गाडी के डैशबोर्ड में एक सफेद प्लास्टिक के अंदर बतीनुमा काला पदार्थ बरामद हुआ जिसे डैशबोर्ड से बाहर निकाल कर व प्लास्टिक लिफाफे को खोल कर चैक किया ,जिसमे पुलिस ने 52 ग्राम चरस ग्राम बरामद की।
पांवटा साहिब थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की।