गांव का नाम बदलने के लिए ग्रामीणों ने सरकार से लगाई गुहार
ब्यूरों न्यूज़ लाइव7 नेरवा : चौपाल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत भराणु का गौंचा के ग्रामीणों ने मंगलबार को बैठक कर अपने गांव का नाम बदलने का निर्णय लिया है
गांववासियों ने बैठक में विचार बिमर्श करने के बाद सर्वसम्मति से गांव का नाम परिवर्तन करने का निर्णय लिगा गया हे । गौंचा गांव का नाम अब शिरगुल धार रखने का निर्णय लिया है। गाए गांव 70 साल पहले बसा था।
70 साल बाद इस गांव का नाम बदलने की प्रागीणों ने गांग उठाई है। लोगों का मानना है कि गौंचा नाम का लोगों की ओर से मजाक उड़ाया जाता है इस कारण गांववासियों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। लोग गांव का नाम गौंचा बताने में शर्मिंएगी महसूस करते हैं। बीते कुछ वर्षों से गांव का नाम बदलने की चर्चा चल रही थी।
- गांव के ऊपर चोटी पर शिरगुल महाराज का मंदिर स्थित है, इसलिए सर्वसम्मति से गांग का नाम शिरगुल धार रखने का प्रस्ताव पारित किया गया है । ग्रामीणों ने बैठक कर लिया प्रस्ताव पारित किया है।
ग्रामीणों ने इस निर्णय के प्रस्ताव की प्रतिलिपि विभिन्न सरकारी विभाग को प्रेषित की गई है। गांव वासियों ने मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू से गुहार लगाई है कि पह संबंधित विभाग को आदेश प्रधान कर सरकारी रिकॉर्ड में गांव का नाम गौंचा से बदल कर शिरगुल धार करने का आदेश प्रदान करें।