कविता राज संघाईक बनी नेशनल यूनियन ऑफ जनर्लिस्ट इंडिया की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
ब्यूरों न्यूज़ लाइव 7 चौपाल 3/01/2025 : जिला शिमला के दूरदराज उपमंडल चौपाल के अंतर्गत थुंदल पंचायत निवासी कविता संघाइक को नेशनल यूनियन ऑफ जनर्लिस्ट इंडिया का उपाध्यक्ष बनने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। बता दें कि दो दशक पूर्व वर्ष 2005 में ईटीवी हैदराबाद से पत्रकारिता की शुरूआत करने वाली कविता ने एक के बाद कई पायदानों को छुंआ है। जानकारी के अनुसार उन्होंने कई बड़े मीडिया चैनलों में बतौर एंकर और रिपोर्टर कार्य किया है। जिनमे नेटवर्क 18 ईटीवी के अतिरिक्त ज़ी न्यूज़ और एनई(एचवाईटीवी) शामिल है ओर वे वर्तमान में ट्रिब्यून चंडीगढ़ में मुख्य उप संपादक के रूप में कार्यरत है।
कविता राज संघाईक के पति नरेश संघाईक ने न्यूज़ लाइव7 को बताया कि कविता को पत्रकारिता का शुरू से ही शौक रहा है। गौर रहें कि नेशनल यूनियन ऑफ जनर्लिस्ट इंडिया की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने वाली कविता राज संघाईक पहली महिला है।