नेरवा ओल्ड बस स्टैंड में दो दिवसीय वस्त्र बैंक अभियान का आयोजन
ब्यूरों न्यूज़ लाइव7, नेरवा 22/12/2024 : एन एस यू आई नेरवा इकाई द्वारा नेरवा ओल्ड बस स्टैंड में दो दिवसीय वस्त्र बैंक अभियान का आयोजन 23 और 24 तक होगा । इस अभियान का मूल उद्देश्य हिमाचल प्रदेश में सड़कों पर रहने वाले, बस्तियों में रहने वाले, जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाना है। इस अभियान में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष टोनी ठाकुर और समस्त एन एस यू आई की टीम पूरे प्रदेश में इस मुहिम को आगे बढ़ा रही है । एनएसयूआई के पूर्व सचिव शिमला हार्दिक भंडारी के दिशा निर्देशानुसार कल से नेरवा में यह कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
एनएसयूआई का यह कदम छात्रों और युवाओं को समाज सेवा के प्रति जागरूक करने का भी एक महत्त्वपूर्ण प्रयास है।एनएसयूआई द्वारा समाज में यह संदेश दिया जा रहा है कि हम सब मिलकर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए समाज के वंचित वर्गों की मदद कर सकते है।
“तो आईए! इस सर्दी के मौसम जरूरतमंदों में खुशियां बांटें” ।