राजकीय महाविद्यालय नेरवा में केंद्रीय छात्र परिषद का शपथ समारोह आयोजित
राजपूत राज त्यागी
नेरवा 5/10/2024 : राजकीय महाविद्यालय नेरवा में केंद्रीय छात्र परिषद के शपथ समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरबंस लाल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ इस शपथ समारोह का विधिवत शुभारंभ हुआ। प्राचार्य ने एमए इंग्लिश की छात्रा प्रिया को अध्यक्ष,बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र पारस को उपाध्यक्ष, अंजली बीकॉम प्रथम वर्ष को सचिव तथा साक्षी बीए द्वितीय वर्ष को संयुक्त सचिव के पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
कक्षा प्रतिनिधि के रूप में जागृति ,शिवानी , कुमारी परीक्षा,भागवती, साहिल कुमार, अंजली मनोज कुमार, मीनाक्षी, युवराज कराल्टा को उनके पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
विभाग प्रतिनिधियों में हैरी भीमटा, राकेश कुमार, मोनिका चोवालटा, शालू व ज्योति, तथा अन्य मनोनीत सदस्यों में नितीश, प्रियंका, अर्जुन चौहान, प्रकृति, साहिल, शीतल, अजय, सोनल, रोहित व अंजली ठाकुर को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. हरबंस लाल शर्मा ने नव मनोनीत सदस्यों को संबोधित कर अपने विचार व्यक्त किए और उन्हें छात्र संघ की जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्र संघ का उद्देश्य छात्रों के हितों की रक्षा करना और महाविद्यालय के विकास में योगदान देना है।
प्राचार्य ने सभी उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपनी शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक और नागरिक जिम्मेदारियों को भी समझें और निभाएं।
समारोह में महाविद्यालय के उप प्राचार्य प्रोफ़ेसर बलवीर सागर, प्रोफेसर नरेंद्र नेगी, प्रो. विकास सुमन, अधीक्षक मदन चौहान व हरीश शर्मा सहित अन्य सभी शिक्षकों सहित लगभग 150 छात्रों ने भाग लिया।