चौपाल के जवान ने 7242 मीटर ऊंचे माउंट मुकुट पर्वत को किया फतह
ब्यूरों न्यूज़ लाइव 7 चौपाल 26/09/2024 : “पंखों से कुछ नहीं होता होंसलों से उड़ान होती है मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है” कवि की इन पंक्तियों को साकार कर डाला भारतीय सेना के नौ जवान और उपमंडल चौपाल के हामल क्षेत्र की ग्राम पंचायत बगाहर चौकी के गांव खुहन निवासी बलवंत ठाकुर ने। उन्होंने इंडिया चीन बॉर्डर पर स्थित 7242 मीटर(23898 फीट) ऊंचे माउंट मुकुट पर्वत को फतह कर सभी को अचंभित कर दिया। जे एंड के राइफल में तैनात बलवंत ठाकुर इस चोटी को फतह करने वाले जिला शिमला के पहले जवान है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 सितंबर सुबह 8 बजे वे इस पर्वत श्रृंखला पर पहुंचे। बलवंत ठाकुर ने बताया कि वे 13 चोटियों को पहले भी फतह कर चुके है यह उनकी 14वीं चोटी है। माउंट मुकुट पर्वत उत्तराखंड के जिला चमोली की तहसील जोशीमठ के माना गांव से 48 किलोमीटर दूर इंडिया चीन बॉर्डर पर स्थित है। बलवंत के पिता रामलाल ठाकुर ने “न्यूज़ लाइव7” को बताया कि बलवंत का सपना बचपन से ही सेना में जाकर भारत माता की सेवा करना व चोटियों को फतह करने का रहा है। उधर जवान की इस उपलब्धि से हामल क्षेत्र सहित संपूर्ण चौपाल में खुशी की लहर है।