इग्नू ने 15 जुलाई तक बढ़ाई छात्रों की पंजीकरण की तिथि
ब्यूरों न्यूज़ लाइव 7 नेरवा 7 जुलाई : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा जुलाई 2024 सत्र,में सर्टिफिकेट डिप्लोमा स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए नवीन और द्वितीय वर्ष में प्रवेश हेतु पंजीकरण की तिथि को 15 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।इग्नू अध्ययन केंद्र 1173 राजकीय महाविद्यालय नेरवा के समन्वयक नरेंद्र नेगी ने बताया कि गत वर्ष इग्नू के विभिन्न डिग्री कार्यक्रमों में नवीन और पहले से दाखिल विद्यार्थियों के लिए अगली कक्षा में पुन पंजीकरण की तिथि इग्नू ने 15 जुलाई तक बढ़ा दी है। इग्नू
के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रतिवर्ष नियमित पढ़ाई ना कर पाने वाले विद्यार्थी विभिन्न सर्टिफिकेट स्नातकोत्तर,स्नातकोत्तर डिप्लोमा स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर अपनी शिक्षा पूरी करते हैं और इस दूरवर्ती माध्यम से मिल रही गुणात्मक शिक्षा का लाभ भी उठाते हैं। इग्नू के जुलाई 2024 सत्र में भी ऐसे ही अनेक विद्यार्थी विभिन्न पाठ्यक्रमों में आवेदन कर रहे हैं।
प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी इग्नू की वैबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर स्वयं को पंजीकृत कर प्रवेश ले सकते हैं। इग्नू से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस पर राजकीय महाविद्यालय नेरवा इग्नू अध्ययन केंद्र 1173 के दूरभाष पर संपर्क कर सकते हैं।