सरैन के युवक की बलग में नदी में डूबने से मौत,क्षेत्र में शोक की लहर
ब्यूरों न्यूज़ लाइव7 चौपाल 28/05/2024 : जिला शिमला के ठियोग उपमंडल के बलग में नदी में डूबने से एक 17 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब आर्यन अपने दो अन्य साथियों के साथ नदी में नहाने उतरा और नहाने लगा। देखते ही देखते साथियों के साथ वह डूबने लगा। बाहर बैठे उनके दो अन्य साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों बच्चों को नदी से बाहर निकाला गया। जिनमे से आर्यन की मौत हो गई, जब कि दो अन्य को आनन-फानन में ठियोग सीविल अस्पताल पहुंचाया गया,जहां उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि चौपाल उपमंडल की सरैन पंचायत गोरवा ग्रामवासी आर्यन अपने मामा के घर बलग गया था। जहां पर हादसे का शिकार हो गया। बता दें कि 11 वर्ष पूर्व धबास सरैन सड़क मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमे आर्यन भी सवार था इस सड़क हादसे में आर्यन के दादा सहित चार की मौत हो गई थी, लेकिन आर्यन सुरक्षित बच गया था। परिजन 11 वर्ष पूर्व हुए इस दर्दनाक हादसे से अभी उभर भी नही पाए थे कि इस किशोर की दर्दनाक मौत ने झकझोर कर रख दिया। स्थानीय लोगों की माने तो आर्यन संस्कृत महाविद्यालय सरैन में शिक्षा ग्रहण कर रहा था।
आर्यन के अकस्मात निधन पर विधायक चौपाल बलवीर सिंह वर्मा, प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा, पूर्व विधायक डा0 सुभाष चंद मंगलेट, देवता विजट महाराज के भंडारी प्रदीप शर्मा,A-class Govt Cont सीताराम ठाकुर,प्रधान ग्राम पंचायत सरैन नरेंद्र झरटा, धबास पंचायत प्रधान परम् सिंह ठाकुर,लिंगज़ार पंचायत प्रधान सुरेंद्र ठाकुर आदि ने दुख प्रकट किया है।