एनएसएस वॉलेंटियर्स ने स्वीप कार्यक्रम के तहत किया जागरूक
ब्यूरो न्यूज़ लाइव7 नेरवा : शिक्षाखंड नेरवा के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थरोच में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एनएसएस वॉलेंटियर्स के द्वारा “स्वीप कार्यक्रम” के माध्यम से थरोच में एक रैली निकाली गई! जिसकी अध्यक्षता एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी उदय राठौर और कमलेश कुमारी ने की। प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में विद्यालय का पूरा स्टाफ भी शामिल रहा। क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान के लिए सुरजीत सिसोदिया, सोहन सिंह दत्ता, राजेंद्र राठौड ने भी अपने विचार व्यक्त किए। छात्रों ने पोस्टर्स के माध्यम से लोगों को समझाने का प्रयास किया और बताया कि मतदान करना कितना आवश्यक है। साथ ही बच्चों ने भाषण के द्वारा भी लोगों को जागरूक किया। एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा एक नुक्कड़ नाटिका भी प्रस्तुत की गई । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय लोगों का विशेष सहयोग रहा। छात्रों के इस कार्यक्रम की स्थानीय लोगों के द्वारा विशेष सराहना की। इसके साथ ही स्थानीय जनता एवं बच्चों से मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में स्थानीय जनता ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर महिला मंडल प्रधान ,नव युवक मंडल के सदस्य, अभिभावक एवं स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।