पुलिस ड्रोन से कर रही है नेरवा क्षेत्र के दूरदराज गांव में अफीम की खेती की जांच
ब्यूरों न्यूज़ लाइव7 नेरवा : पुलिस थाना नेरवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत थरोच के गांव कुताह, कोटांगन,छाछड़, मशरांह, बरमाणा आदि में रविवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने ड्रोन कैमरे से अफीम की खेती की जांच की। कैमरे से देखा गया कि गांव में कोई व्यक्ति अफीम की खेती तो नही कर रहा है। थरोच पंचायत के हर गांव में ड्रोन कैमरे से गहनता से निरीक्षण किया गया। डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने न्यूज़ लाइव7 को बताया कि आने वाले दिनों में नेरवा,चौपाल कुपवी के अन्य क्षेत्रों में भी ड्रोन से निरीक्षण किया जाएगा तथा किसी भी तरह की अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर भी कोई व्यक्ति अफीम की खेती करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़े से कड़ी अमल में लाई जाएगी।