राजकीय महाविद्यालय नेरवा में एक दिवसीय एथलीट का आयोजन,चार सौ छात्रों ने लिया भाग
राजपूत राजेंद्र त्यागी
नेरवा : 29 फरवरी 2024 को राजकीय महाविद्यालय नेरवा के खेल परिसर में शारीरिक शिक्षा के विभाग अध्यक्ष वरिष्ठ आचार्य प्रोफेसर बलवीर सिंह सागर कलसाईक की अध्यक्षता में सत्र 2023-24 के लिए एक दिवसीय एथलीट मीट का आयोजन किया गया। इसमें शैक्षणिक गैर शैक्षणिक स्टाफ वर्ग के साथ लगभग 400 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। एथलीट मीट का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 हरबंस लाल शर्मा ने किया, और मार्च पास्ट की स्लामी ली। एथलीट मीट का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य हरबंस लाल शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि खेल तन मन के सर्वांगिण विकास का महत्वपूर्ण अंग है। इसमें सभी विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर भाग लेने की आवश्यकता है। बता दें कि एथलेटिक मीट के सफल आयोजन में शैक्षणिक वर्ग से प्रो0 नरेंद्र नेगी डा0 विकास सुमन प्रो0 कल्याण शर्मा,प्रो0 सीमा जस्टा, प्रो0 अमनदीप,प्रो0 वरुण सूद, प्रो0,आराधना नेगी व गैर शैक्षणिक वर्ग से ग्रेड वन तपेंद्र मेहता ग्रेट-2 हरीश शर्मा सुरेंद्र शर्मा,अनीता रांटा, अनीता सामटा, कोच अशोक शर्मा,राजेंद्र पिस्टा,राजेंद्र ठाकुर,प्रो0 कमल, संदीप नारायण लथटा, संतोषी व नाजरो देवी ने भाग लिया। एथलेटिक मीट में विद्यार्थियों ने 100 मी ,200 मीटर,400 मी ऊंची कूद, लंबी कूद,गोला फेंक तथा रस्सा कस्सी जैसी विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग लिया। एथलीट मीट के अंत में विभिन्न प्रतिस्पर्धा में विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि प्राचार्य हरबंस लाल शर्मा ने 2023-24 की एथलीट मीट का विधिवत समापन राष्ट्रीय गान की मधुर ध्वनि के साथ किया गया।Φ