♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

टेट में 28 हजार कैंडीडेट फेल; टीजीटी नॉन मेडिकल का सात, शास्त्री का 45 प्रतिशत रहा रिजल्टबोर्ड ने घोषित किया परिणाम

ब्यूरों न्यूज़ लाइव7 शिमला : प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड की ओर से टेट परीक्षाओं का आयोजन नवंबर 2023 में प्रदेश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था। इस दौरान प्रदेश भर के दस हजार के करीब छात्रों ने टेट की परीक्षा पास की और 28 हजार के करीब छात्र परीक्षा पास करने में असफल हुए। वहीं सबसे ज्यादा शास्त्री टेट का 45.14 प्रतिशत परिणाम रहा और सबसे कम टीजीटी नॉन मेडिकल का 7.28 प्रतिशत रहा। बोर्ड की ओर से नवंबर में आयोजित परीक्षा के लिए प्रदेश भर से कुल 41 हजार 658 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 38 हजार 336 अभ्यर्थी परीक्षा में अपीयर हुए थे।वहीं तीन हजार 322 छात्र अनुपस्थित रहे और नौ हजार 973 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है और 28 हजार 363 अभ्यर्थी परीक्षा पास करने में असफल रहे। परीक्षा के परिणाम को देखने के लिए परीक्षार्थी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की बेवसाइट पर जाकर देख सकते है परीक्षा में उपस्थित हुए छात्रों को अपना परीक्षा परिणाम देखने के लिए एप्लीकेशन नंबर तथा जन्म तिथि होना आवश्यक है। उधर, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि सभी विषयों में कुल पास प्रतिशत 26.1 रही। उन्होंने बताया कि पिछले दो परीक्षा परिणाम की तुलना में इस बार का परिणाम बेहतर रहा है ओर उसमें औसत 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।आठ विषयों का 26.1 फीसदी रहा रिजल्टबोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि यह परीक्षा आठ विभिन्न स्ट्रीम का रिजल्ट 26.1 प्रतिशत रहा है। इस बार विशेष रूप से जेबीटी और डीएलड संकाय को भी इस परीक्षा में शामिल किया गया था, इससे पहले कोर्ट के आदेशों के कारण पिछले दो बार में यह स्ट्रीम शामिल नहीं थे। नवंबर में हुए टेट मेंजेबीटी और डीएलड में यह पास प्रतिशत 32.8 रही। अन्य विषयों शास्त्री में 45.14 रहा, टीजीटी नॉन मेडिकल 7.28, मेडिकल का परिणाम 28.61 प्रतिशत रहा, टीजीटी आट्र्स में का कुल परिणाम 31.89 रहा, लैंग्वेज टीचर का परिणाम 11.81 प्रतिशत रहा। इसके अलावा पंजाबी 23.88 प्रतिशत रहा, परंतु उर्दू में आठ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से सिर्फ तीन ने ही परीक्षा दी परंतु कोई भी परीक्षार्थी पास नहीं हुआ।


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000