नेरवा महाविद्यालय में वितीय साक्षरता और जागरूकता शीर्षक पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन
ब्यूरों न्यूज़ लाइव7 नेरवा 30/12/2023 : राजकीय महाविद्यालय नेरवा में वाणिज्य विभाग के तत्त्वावधान में वित्तीय साक्षरता और जागरूकता शीर्षक के अंतर्गत एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। SEBI की तरफ से सेमिनार में भाग लेने पहुँचे रोबिल साहनी ने अपने वक्तव्य में बहुत ही बारिकी से छात्रों को मिचुअल फंड व शेयर बाज़ार के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें अपने पैसों की छोटी छोटी बचत करके भी मिचुअल फंड में *सिस्टमेटिक इंवेसमेन्ट प्लान* (SIP) के रूप में निवेश करना चाहिए। रोबिल साहनी ने कहा कि मिचुअल फंड में तीन प्रकार के प्लान होते है जिसमें पूँजी निवेश करने पर आप भविष्य के लिए अपने पैसों को न केवल सुरक्षित ही रखते है बल्कि कई गुना लाभ भी कमा सकते है।
मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित हुए नेरवा महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 हरबंस लाल शर्मा ने वाणिज्य विभाग द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम की सराहना की व छात्रों को इसमें रूचि लेने हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सह- प्राचार्य डॉ बलवीर कलसाइक व जूलॉजी विषय के प्रोफ़ेसर डॉ. विकास सुमन , प्रोफेसर नरेंद्र नेगी वाणिज्य संकाय के प्रोफ़ेसर दलीप सहित महाविद्यालय के उपस्थित रहें व लगभग डेढ़ सौ छात्रों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज की।