विरेन्द्र सिंह चौहान को फिर से महेश्वर सामुदायिक एवं सांस्कृतिक विकास समिति के अध्यक्ष की कमान
राजपूत राज त्यागी
न्यूज़ लाइव7 नेरवा 23 दिसंबर 2023 : महेश्वर मंदिर समिति दश शो के अध्यक्ष विरेंद्र चौहान ने अपनी निजी व्यस्तता के चलते समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया। लेकिन उनके कार्यकाल में महेश्वर मंदिर में किए विकास कार्यों को देखते हुए उन्हें फिर से अध्यक्ष बनाने की पेशकश की। जिसके लिए 22 दिसंबर शुक्रवार को फिर से क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों ने व कार्यकारिणी के सदस्यों ने एक बैठक का आयोजन किया और निवर्तमान अध्यक्ष विरेंद्र चौहान को दोबारा अध्यक्ष का दायित्व दिया गया। इस मौके पर चौहान ने दश- शौ वासियों के लिए एक प्रेस नोट भी जारी किया। जिसमें उन्होंने दश-शौ के सभी लोगों का धन्यवाद करते हुआ कहा कि सभी के सहयोग व महेश्वर देवता के आशिर्वाद से महेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार व पचास वर्षों के बाद जातर मेले का आयोजन, सराय भवन का निर्माण, जलहारी माता मंदिर का जीर्णोद्वार, मंदिर के लिए पक्का सम्पर्क मार्ग, मंदिर की परिक्रमा में तार बाढ़, मंदिर परिसर में श्रद्वालुओं व पुजारियों के लिए शौचालय व गर्म पानी से नहाने की व्यवस्था,पानी व भंडारण टैंक की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए लंगर व्यवस्था इत्यादि अनेक काम सम्पन्न हुए। इसके लिए इलाका दशःशौ वासी बधाई के पात्र है। जिनमे विशेष कर स्वo चेतराम भण्डारी जिनके मार्गदर्शन से हर काम विधि विधान से सम्पन्न हुआ। विरेंद्र चौहान ने कहा कि उन्हें यह नेक कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ,इसके लिए वे जेलदार लायक राम दास्टा व सन्तराम भण्डारी के आभारी रहेंगे जिन्होनें उन्हें मंदिर सेवा समिति का प्रधान बनाने के लिए प्रेरित किया व कुलिष्ठ महाराज की सेवा का अवसर दिया। ये ऐतिहासिक कार्य सम्पन्न करने में सभी इलाका नम्बरदार, जेलदार, देवता परिवार के पुजारी, व अन्य सदस्य जिन्होनें समय 2 पर पूर्ण सहयोग देकर इस कार्य को तय सीमा में सम्पन्न किया। मंदिर कार्य समिति के सभी सदस्य विशेषकर समिति महासचिव चमन चौहान कोषाध्यक्ष नीलम शर्मा,लंगर प्रबन्धन प्रधान राजेन्द्र चौहान, समिति के सलाहकार भगतराम व इस क्षेत्र की पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों में मुख्यता लाल सिंह पोटन व अन्य पंचायत प्रतिनिधि जिनके सहयोग से जलाहरी माता तक पक्का रास्ता व पानी का संग्रहन टैंक निर्मित हुआ है। उन्होंने देवता महेश्वर महाराज से प्रार्थना की है कि क्षेत्र पर उनकी कृपा सदैव बनी रहे।