जिला स्तरीय युवा उत्सव में नेरवा महाविद्यालय के छात्रों ने लोक गीत में झटका पहला स्थान
ब्यूरों न्यूज़ लाइव7 नेरवा : जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय शिमला द्वारा हाल ही में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर नेरवा महाविद्यालय के छात्रों ने भी अभी सहभागिता दर्ज की। इस उत्सव में जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय शिमला द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस उत्सव में नेरवा महाविद्यालय के छात्रों ने लोग गीत , लोक नृत्य व एकल गीत आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया व लोक गीत में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा साथ ही लोक नृत्य में तृतीत व एकल गीत में भी तृतीत स्थान प्राप्त किया। आँचल सुनाइक, पारुल, साक्षी, प्रीति, महक, योगेश, हर्ष, प्रमोद, रोहन केस्टा और तुषार ने सुप्रसिद्ध लोक गीतों की बहुत ही मनोहक प्रस्तुति से उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया। लोक गीत में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर नेरवा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरबंस लाल शर्मा ने सभी छात्रों को अपना शुभाशीष व बधाई देते हुए कहा कि लोकगीतों में लोकमानस की सहज अभिव्यक्ति होती है। इनमें मानवीय मूल्य और सम्मान का भाव छिपा रहता है तथा मनुष्य मात्र के पारिवारिक और सामाजिक जीवन का सामयिक तथा भावनात्मक चित्रण रहता इसीलिए हमें इस तरह के कार्यक्रमों में हमेशा आगे आना चाहिए व इनमें बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए ताकि हम अपनी पुरातन संस्कृति को जीवित रख सके व यथावत आने वाली पीढ़ी को परंपरा के रूप में सौंप सके। उन्होंने आगे कहा कि आगामी जनवरी माह में होने जा रहे राज्य स्तरीय इस युवा उत्सव में भी हमारे महाविद्यालय के छात्र अपनी सहभागिता दर्ज करें व विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे।
इस अवसर पर नेरवा महाविद्यालय के सह- आचार्य डा0 बलबीर सागर, डा0 विकास सुमन व कबड्डी कोच अशोक शर्मा भी उपस्थित रहे।