स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा में नई पीटीए का गठन,गोविंद शर्मा बने अध्यक्ष
राजेंद्र सिंह त्यागी
नेरवा : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा में शनिवार को अभिभावक,प्राध्यापक संघ की बैठक प्राचार्य डा0 हरिकृष्ण शर्मा व वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो0 बलवीर सागर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमे महाविद्यालय परिवार के सभी अभिभावकों ने भाग लिया। बैठक में वर्ष 2023-24 के लिए नई पीटीए कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। इसमे गोविंद शर्मा को अध्यक्ष, सत्या शर्मा को उपाध्यक्ष,कल्याण शर्मा को सचिव, सुरेश शर्मा को कोषाध्यक्ष, प्रो0 बलवीर सागर,प्रो0 सीमा जस्टा, अमनदीप शर्मा,जोगिंद्रा शर्मा व चेतराम को सदस्य कार्यकारिणी बनाया गया।
नवनियुक्त अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से महाविद्यालय की सभी ज्वलंत समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयासरत रहूंगा। इस मौके पर प्राचार्य डा0 हरिकृष्ण शर्मा ने उपस्थित सभी पीटीए सदस्यों का बैठक में आने के लिए धन्यवाद किया तथा नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दी।