मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जी-20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
ब्यूरों न्यूज़ लाइव7 दिल्ली: जी-20 सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की बात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े ध्यान से सुना। बता दें कि मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के दौरान सराहनीय कार्य किया है। जिसके लिए विश्व बैंक, नीति आयोग, हिमाचल के राज्यपाल व पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार उनकी पीठ थपथपा चुके हैं। उधर जी-20 सम्मेलन में मौका मिलते ही मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिमाचल के हितों की पैरवी की। उन्होंने प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी दी तथा विशेष आपदा राहत पैकेज की मांग की।