
कार दुर्घटनाग्रस्त एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत,दो गंभीर घायल
न्यूज़ लाइव7 ब्यूरों हरिपुरधार : शिलाई उपमंडल के अंतर्गत रोनहाट – हरिपुरधार मार्ग पर जरवा के समीप मंगलवार दोपहर को एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई,जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे।
जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार एचपी 08-5405 पुजारली(कुपवी) से जरवा जा रही थी कि इसी दौरान चालक के नियंत्रण खो जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि कुपवी उप मंडल की ग्राम पंचायत जुड़ू-शिलाल के गांव पूजारली का एक परिवार जरवा में एक अंतिम संस्कार में जा रहा था कि इसी दौरान यह हादसा हुआ। हादसे में जान गंवाने वाले लोगो की पहचान नरियाराम , मनीषा देवी और दुर्मा देवी के रूप में हुई है। जबकि घायलों में विमला देवी और संतोष कुमार शामिल है। उधर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।