आपदा से हुए भारी नुकसान के दृष्टिगत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से मुख्यमंत्री ने मुलाकात कर विशेष राहत पैकेज की मांग की
न्यूज़ लाइव7 ब्यूरो शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला में प्रदेश में आपदा से हुए भारी नुकसान के संबंध में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ विस्तृत चर्चा की। बैठक के दौरान आपदा से प्रदेश में हुए भारी नुकसान की विस्तृत जानकारी दी। राज्य में स्थितियां सामान्य करने के प्रदेश सरकार के प्रयासों को बल देने के लिए केदारनाथ और भुज त्रासदियों की तर्ज पर वित्तीय सहायता प्रदान करने की अपील की। इस मौके पर नड्डा और अनुराग ठाकुर को अवगत करवाया कि केंद्र सरकार की वर्तमान राहत नियमावली के अनुरूप वित्तीय प्रावधान हिमाचल प्रदेश में हुए नुकसान की पूर्ति के लिए अपर्याप्त है I इसके दृष्टिगत राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों और आपदा की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश के लिए विशेष राहत पैकेज का आग्रह किया। केंद्र सरकार से एसडीआरएफ के तहत शेष 126 करोड़ रुपये की राशि शीघ्र प्रदान करने का भी आग्रह किया।