रोहनाट में दर्दनाक सड़क हादसा,एसिस्टेंट प्रोफेसर सहित तीन की मौत
ब्यूरों न्यूज़ लाइव 7 शिलाई : सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल में वीरवार देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार (HP85-1619) न0 ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा लाणी बोहराड़ मार्ग पर जासवी कैंची के पास पेश आया। इस दर्दनाक हादसे में तीन की मौत हो गई। जिनकी पहचान रमेश भारद्वाज(47) पुत्र शिवराम निवासी बोहराड़, कॉलेज छात्रा साक्षी भारद्वाज(18) पुत्री भरतु राम व जयराम(38) पुत्र स्व. सिया राम के रूप में हुई है।हादसे की सूचना मिलते ही रोनहाट पुलिस चौकी से मुख्य आरक्षी नवीन कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए तथा बचाव व राहत कार्य जुट गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शिलाई भेज दिया। पांवटा साहिब के डीएसपी मानविंदर ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसा कैसे हुआ पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। बता दें कि एसिस्टेंट प्रोफेसर रमेश भारद्वाज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा में भी सेवाएं दे चुके है। उनके निधन से नेरवा महाविद्यालय में भी शोक की लहर दौड़ गई। नेरवा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य बलवीर सागर कलसाइक, तथा महाविद्यालय में तैनात एसिस्टेंट प्रोफेसर नरेंद्र नेगी, एसिस्टेंट प्रोफेसर जग्गी, दिनेश कुमार, एसिस्टेंट प्रोफेसर विकास, एसिस्टेंट प्रोफेसर विरेंद्र ठाकुर सहित सभी स्टाफ सदस्यों व कॉलेज छात्रों के साथ साथ व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव भिखटा ने गहरा शोक प्रकट किया है।