
ड्रॉप रोबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में डब्बल मिक्स में हिमाचल को गोल्ड मेडल
नेरवा के सौरव तिलक और इतिका सिसोदिया ने प्रदेश का नाम किया रोशन
व्यूरों न्यूज़ लाइव 7 चौपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गत दिनों आयोजित हुई राष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरानू में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र एतिका सिसोदिया और सौरव तिलक ने मिक्स डब्बल में गोल्ड मेडल जीत केवल मात्र चौपाल का ही नही संपूर्ण प्रदेश का नाम रोशन किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सौरव तिलक ने बीते वर्ष भी गोल्ड मेडल जीत प्रदेश को गौरवांवित किया था। ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन हिमाचल द्वारा गोल्ड मेडल जीत चुके छात्रों को पांच-पांच हजार रुपए नगद धनराशि देने की घोषणा की गई है। यह जानकारी ड्रॉप रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव गोविंद सिंह चैंइक ने दी। बता दें कि ड्रॉप रोबॉल एक आधुनिक भारतीय खेल है, जिसे एसजीएफआई में 2014 में तथा ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में 2017 खेला गया था। जानकारी के अनुसार सीनियर नेशनल छत्तीसगढ़ में होगा, भोपाल में हुई बैठक में यह तय किया गया है।