टीवी धारावाहिक “सुहागन”में मुख्य किरदार में नजर आएगी कुपवी की बेटी
न्यूज़ लाइव7 चौपाल : जिला शिमला के दूरदराज उपमंडल कुपवी के अंतर्गत ग्राम पंचायत धारचांदना से संबंध रखने वाली साक्षी शर्मा color tv पर चलने वाले धारावाहिक “सुहागन” में पायल का मुख्य किरदार निभाती नजर आएगी। साक्षी शर्मा की इस कामयाबी पर केवल मात्र स्थानीय पंचायत ही नही संपूर्ण कुपवी क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। उधर बेटी की इस बेहतरीन कामयाबी पर पिता नंदराम शर्मा तथा परिवार के अन्य सदस्य गौरवान्वित महसूस कर रहे है। कुपवी क्षेत्र की जनता ने साक्षी को बधाई देते हुए कहा कि वे कामयाबी के हर मुकाम को हासिल करें। बता दें कि जिस धारावाहिक में साक्षी नजर आएगी, इस धारावाहिक का प्रसारण शाम साढ़े छह बजे color tv पर होगा।