बीडीओ चौपाल विनीत ठाकुर ने दिए दिशा निर्देश
ब्यूरों न्यूज़ लाइव7 चौपाल : बीडीओ चौपाल विनीत ठाकुर ने कहा कि प्रदेश भर में मॉनसून का सीज़न चरम पर है। भारी बारिश के चलते जगह जगह से लोगों के घरों, खेतों व सार्वजनिक परिसंपतियों की नुकसान की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं।
इसी के चलते मनरेगा के अंतर्गत कोई भी पात्र व्यक्ति अपने घर के समीप डंगा लगाने के लिए 50 हज़ार रुपए राशि का लाभ प्राप्त कर सकता है व खेत की सुरक्षा/ डंगे इत्यादि के लिए 1 लाख रुपए की राशि प्राप्त कर सकता है। इसी तरह गौशालाओं, टैंकों इत्यादि को बरसात के कारण हुए नुकसान को भी मनरेगा में स्वीकृत करवा कर लोग योजना का लाभ उठा सकते हैं। भूमि कटाव से बचाव हेतु क्रेट वायर , डंगे तथा जल निकासी हेतु नालियों का निर्माण करवाया जा सकता है।
इसी कड़ी में जुलाई माह में होने वाली ग्राम सभाओं में बरसात से हुए नुकसान संबंधित कार्यों के लिए मनरेगा की अतिरिक्त शेल्फ ( कार्यसूची ) का प्रावधान करें।सभी पंचायत कर्मचारी अपनी अपनी पंचायत के लोगों द्वारा उनकी नुकसान रिपोर्ट पटवारी के पास दर्ज करवाने उपरांत ग्राम पंचायतों में भी मनरेगा शेल्फ में कार्य स्वीकृत करवाने हेतु आवेदन ले।ū