चौपाल में एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त, चालक,परिचालक को मामूली चोटें
ब्यूरों न्यूज़ लाइव7 चौपाल 24 जून : बीते एक सप्ताह से प्रदेश में एचआरटीसी की बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने का क्रम लगातार जारी है। इसी के चलते चौपाल झिकनीपुल सड़क के मध्य दत्ता कैंची के पास एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 8 बज कर 15 मिनट पर एचआरटीसी की बस न0 एचपी-63A-2523 चौपाल से स्कूली बच्चों को लेने के लिए चौकिया की ओर जा रही थी कि दत्ता कैची के पास चालक के नियंत्रण खो जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटनाग्रस्त बस में चालक रमेश चंद और परिचालक शेख मोहम्मद ही सवार थे। जिन्हें हल्की चोटें आई है। स्थानीय लोगों के द्वारा घायलों को सिविल अस्पताल चौपाल ले जाया गया। उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना चौपाल से एएसआई चमन लाल पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों का पता
करने में जुट गई है।
बता दें कि चंद रोज पूर्व उपमंडल कुपवी के धारचांदना में भी सवारियों से खचाखच भरी बस लटक गई थी। उधर चौपाल क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने प्रदेश सरकार से सडकों की दशा सुधारने की गुहार लगाई है।