मनोहर हत्याकांड में सरकार का रवैया दुर्भाग्यपूर्ण: शशि दत्त प्रदेश
ब्यूरों न्यूज़ लाइव7 शिमला 23 जून : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शशि दत्त शर्मा ने कहा है कि हिमाचल सरकार चम्बा की घटना को लेकर असंवेदनशील है और इतने दिन बीत जाने के बाद भी न तो कोई मंत्री tvऔर न ही मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार से मिलने गये है जो कि दुखद है। हिमाचल प्रदेश में पहली बार इतनी दर्दनाक घटना घटी है जहां की एक दलित लड़के को जिसकी उम्र सिर्फ 21 साल थी पहले अपहरण किया गया और फिर उसके शरीर के 8 टुकड़े कर लिए गये। परन्तु सरकार के और सरकार से जुड़े लोग इस घटना को छोटी घटना बता रहे है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री बताए कि पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पीड़ित परिवार से कियूँ नही मिल सकते है। पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा अध्यक्ष इसी प्रदेश के निवासी है और उनकी संवेदनाएं प्रदेश के हर नागरिक से जुड़ी है। उनके साथ अनेक विधायक भी थे। उनको रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है।
मुख्यमंत्री और सरकार के किसी भी मंत्री का पीड़ित परिवार से न मिलना कहीं न कहीं संदेह पैदा करता है कि सरकार अपराधियों को मदद करने का प्रयास कर रही है और सरकार से जुड़े प्रतिनिधयों के बयान मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शशि दत्त ने कहा कि सरकार इस घटना की तुरन्त NIA की जांच के आदेश दे जिससे कि इस घटना से जुड़े अपराधियों की जांच हो पाए । अपराधी पेशवर अपराधी है व पूर्व में भी कई अपराधों से जुड़ा है । कहाँ से अपराधी के खाते में कहाँ से 2 करोड़ रुपये आये ये सब जांच के विषय है
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार 95 प्रतिशत हिंदुओं को हरा कर बनी है। दुखद तो है ही साथ साथ चम्बा के इस नृशंस हत्याकांड में न ही पीड़ित परिवार से मिलने जाना और न ही NIA की जांच की सिफारिश करना सरकार की मंशा को दर्शता है कि यह सरकार असंवेदनशील सरकार है।