चौपाल के शारीरिक शिक्षक होंगे राष्ट्र स्तरीय कब्बडी के लिए ऑफिशियल
राज त्यागी(4 जून) :अंडर-19 एससीएफआई राष्ट्र स्तरीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता में नेरवा के पंद्राडा,पौड़ीया पंचायत निवासी संजीव चौहान दिल्ली में बतौर कबड्डी ऑफिशियल के रूप में भूमिका निभाएंगे। बता दें कि 66वीं राष्ट्र स्तरीय अंडर-19 एससीएफआई कबड्डी खेल प्रतिस्पर्धा बॉयज एंड गर्ल्स का आयोजन दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में होने जा रहा है। जिसमें चयनित खिलाड़ियों के साथ चयनित कबड्डी ऑफिशल्स (निर्णायक) के रूप में भाग लेंगे। गौर रहें कि संजीव चौहान कब्बडी के नेशनल क्वालिफाइ कबड्डी के प्रतिष्ठित रेफ़री हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार संजीव चौहान हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला की तहसील चौपाल की ग्राम पंचायत पौड़ियों के पंद्राडा गांव से सबंध रखते हैं और वे शिक्षाखंड नेरवा के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाऊ में अपनी सेवाएं शारीरिक शिक्षक के रूप में दे रहे है। संजीव चौहान ने वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पबान से अपने सेवा को शुरू किया है। बतौर शारीरिक शिक्षक अपने सेवाकाल का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पवान से शुरू किया था।अनुशासन प्रिय, सौम्य स्वभाव व मृदुभाषी तथा कर्तव्यनिष्ठ शारीरिक शिक्षक संजीव चौहान का ऑफिशियल के रूप में उनका ट्रैक रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है। खंड से लेकर राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक उनका प्रदर्शन बेहतरीन व काबिले तारीफ रहा है। उनकी मेहनत व एकाग्रशीलता के चलते उनका यही कारण है कि इस बार दिल्ली में होने जा रही अंडर-19 SCFI कबड्डी प्रतिस्पर्धा में चयन हुआ है। हिमाचल से केवल दो ही शिक्षकों का एससीएफआई अंडर-19 प्रतिस्पर्धा के लिए चयन हुआ है। संजीव चौहान के साथ साथ दूसरे शारीरिक शिक्षक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घुमारवीं में कार्यरत शिक्षक प्रेम वशिष्ठ शामिल है।