चौपाल के चार छात्रों को 12वीं तक मिलेगी छात्रवृत्ति
न्यूज़ लाइव7 चौपाल : शिक्षा खंड चौपाल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झिकनीपुल की कक्षा 9वीं की छात्रा भूमि झगटा ने सेक्रेट सोलन की ओर से फरवरी 2023 में आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा में जिला शिमला में सामान्य वर्ग की श्रेणी में 115 अंक अर्जित कर 18वां स्थान प्राप्त कर केवल मात्र स्कूल का ही नहीं संपूर्ण चौपाल का नाम रोशन किया है। छात्रा की उपलब्धि पर स्कूल प्रिंसिपल मेहरसिंह थापन और स्कूल में कार्यरत सभी शिक्षकों ने बधाई दी है। उधर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थरोच के तीन छात्रों ने भी इस उपलब्धि को अपने नाम किया है।