आर के बस मालिक ने बच्चे की पढ़ाई को मदद के लिए बढ़ाए हाथ”
ब्यूरों न्यूज़ लाइव 7 ठियोग : किसी की मदद करने के लिए ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होती है, मदद करने के लिए केवल धन की जरूरत नही होती है बल्कि उसके लिए एक अच्छे मन की भी जरूरत होती है। ऐसा ही उदाहरण आरके बस के मालिक ने पेश किया है। ठियोग के पंचायत दमयाना के दसाना गांव के गरीब और शुगर से पीड़ित परिवार मे खर्च की तंगी के चलते आधा किराया लेने का निवेदन किया गया था। बता दें कि रोज का बस किराया 40 रुपए है। इसी के चलते बस मालिक से आग्रह किया गया था कि ठियोग के बगैन स्कूल मे बाहरवीं कक्षा में पढ़ रहे बच्चे अंकुश का दोनों बसों मे घर से स्कूल आना जाना फ्री कर दिया है गया है। मालूम हुआ है कि सोलन से घूंड चलने वाली इस बस के मालिक के अनुसार सभी को कोशिश करनी चाहिए कहीं भी किसी जरूरतमंद की मदद कर पाए ये हमारी जिम्मेदारी रहती है। एक जरूरतमंद बच्चे की सहायता कर उन्होंने एक छोटी सी कोशिश की है। वही उन्होंने बताया कि इसी स्कूल के शिक्षक राजेश कुमार ने उन्हें इसकी मदद करने के लिए कहा था उन्होंने हामी भर दी