उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेरवा के छात्रों को नशे के प्रति किया जागरूक
न्यूज़ लाइव7(राज त्यागी) नेरवा : सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की सीपीएलआई परियोजना के तहत युवा पीढ़ी के लिए जागरूकता सृजन कार्यक्रम का आयोजन मानव कल्याण सेवा समिति चौपाल ने राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेरवा में प्रधानाचार्य हरि राम शर्मा के अधीन किया गया। जिसमे युवा वर्ग में तेजी से बढ़ रहे नशे को लेकर नशा निवारण के तहत एक विशेष मुहिम शुरू की गई है।इस अभियान के अंतर्गत जिला शिमला के ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को नशा एवं इससे हो रहे दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया। संस्था के निदेशक केशव राम लोदटा द्वारा छात्रों को समझाया जा रहा है कि मादक द्रव्यों के सेवन से उत्पन्न होने वाली स्थिति समाज के किसी भी वर्ग विशेष के लिए हितकर नही है। नशे से केवल मात्र शारीरिक ही नहीं मानसिक और आर्थिक विकृतियां भी पैदा हो जाती है। वर्तमान समय मे नशे की गिरफ्त से युवा वर्ग को कैसे बाहर निकाला जाए इसके लिए सरकार प्रशासन व सामाजिक संस्थाएं अपने अपने स्तर पर तरह तरह के कई जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है। मानव कल्याण सेवा समिति के सदस्यों द्वारा समाज के सभी वर्गों विशेष कर अभिभावकों से आग्रह किया है कि समाज मे युवा पीढ़ी के लिए नासूर बन चुके नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए आगे आएं और अपने बच्चों को नशा रूपी दानव के चंगुल से छुड़ाने में सहयोग करें।इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य हरिशर्मा ने भी छात्रों को संबोधित किया तथा नशे के दुष्प्रभावों की विस्तृत जानकारी दी। उधर छात्रों ने नशे से दूर रहने की प्रतिज्ञा ली।