90 फीसदी अंक अर्जित कर अनविशा बिखटा ने किया क्षेत्र को गौरवांवित
ब्यूरों न्यूज़ लाइव7 नेरवा : राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेरवा की छात्रा अनविशा भिखटा ने 12वीं कक्षा विज्ञान संकाय में (90.6%) 500 में से 453 अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान हांसिल किया। बता दें कि अनविशा उपमंडल चौपाल के अंतर्गत तहसील नेरवा के गांव क्लारा में राजेंद्र भिखटा की बेटी है। पिता की माने तो बेटी शुरू से ही पढ़ाई में अब्बल रही है। खाली समय मे किताबे पढ़ना और मोबाईल में गूगल पर नई नई जानकारी हांसिल करना अंविशा का शौक है। उन्होंने कहा कि वे प्रति दिन 6 से 8 घंटे तक पढ़ाई करती है।
अनविशा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। उधर स्कूल प्रधानाचार्य हरि शर्मा व वरिष्ठ शिक्षक कमल भिखटा ने अंविशा को इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। अनविशा के पिता राजेंद्र भिखटा ने कहा कि अनविशा का सपना बेहतरीन शिक्षक बन छात्रों का उचित मार्गदर्शन करना है।